शनिवार, दिसम्बर 27, 2025

‘360 डिग्री प्रहार’… अमित शाह ने बनाया आतंकवाद खत्म करने का ‘मास्टरप्लान’, एजेंसियों को दिए सख्त आदेश

Share

New Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने आतंकवाद के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों को अपनी ताकत बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया। Amit Shah ने साफ कहा कि अब दुश्मन नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए हमें उनसे दो कदम आगे रहना होगा। उन्होंने दिल्ली में ‘आतंकवाद निरोधी सम्मेलन’ के दौरान ये बड़ी बातें कहीं।

आतंकवाद पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति

Amit Shah ने कहा कि पीएम मोदी का विजन आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। इसी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत यह सम्मेलन हो रहा है। इसका मकसद आने वाले खतरों से निपटने की तैयारी करना है। सभी एजेंसियों को देश-दुनिया की आतंकी घटनाओं का बारीकी से अध्ययन करना चाहिए। हमें अपनी लड़ने की क्षमता को लगातार बढ़ाना होगा।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका, नकदी मामले में हटाने की सिफारिश वैध

अपराधियों पर होगा 360 डिग्री प्रहार

गृह मंत्री ने बताया कि हम संगठित अपराध पर ‘360 डिग्री प्रहार’ का एक्शन प्लान ला रहे हैं। आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अभेद्य सुरक्षा ग्रिड बनाना होगा। यह ग्रिड हर चुनौती का सामना करने में सक्षम होना चाहिए। Amit Shah ने कहा कि खतरों का सही आंकलन और खुफिया जानकारी साझा करना बहुत जरूरी है। तभी हम दुश्मनों को हरा पाएंगे।

पूरे देश में एक जैसा ATS स्ट्रक्चर

Amit Shah ने देशभर की पुलिस के लिए एक कॉमन ATS स्ट्रक्चर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों के पुलिस महानिदेशक इसे जल्द लागू करें। सभी एजेंसियां मिलकर ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करें। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ का जिक्र किया। इनके जरिए आतंकियों और उनकी योजना बनाने वालों को सजा दी गई।

यह भी पढ़ें:  गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का 79 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली और पहलगाम जांच की तारीफ

गृह मंत्री ने दिल्ली और पहलगाम धमाकों की जांच की सराहना की। उन्होंने इसे बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण बताया। कार्यक्रम में Amit Shah ने NIA के अपराध मैनुअल का भी विमोचन किया। साथ ही संगठित अपराध नेटवर्क पर एक डेटाबेस भी शुरू किया गया। यह डेटाबेस अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News