Uttar Pradesh News: एचआरटीसी के चंबा डिपो की चंबा-हरिद्वार रूट की बस के परिचालक से यूपी पुलिस ने सहारनपुर में 325 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में परिचालक ने चंबा से कारतूस भेजने वाले का पूरा ब्यौरा बता दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद परिचालक को छोड़ दिया है।
परिवहन निगम प्रबंधन ने लगेज पालिसी की नेगेटिव लिस्ट में शामिल प्रतिबंधित सामान को ले जाने पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को चंबा- हरिद्वार रूट की बस को सहारनपुर के सरसावा नामक स्थान पर यूपी पुलिस ने निरीक्षण के लिए रोका।
यूपी पुलिस को सूचना मिली थी कि बस का परिचालक अपने साथ कोई संदिग्ध वस्तु ले जा रहा है। पुलिस ने परिचालक से पूछताछ के दौरान कब्जे से 325 कारतूस बरामद किए।
इस पर पुलिस ने परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। यूपी पुलिस की परिचालक से कारतूस भेजने वाले के बारे में पूछताछ की। इस दौरान परिचालक ने चंबा से कारतूस भेजने वाले के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवाई।
इसी बीच बस के चालक ने तुरंत इसकी सूचना चालक ड्यूटी प्रभारी को दी। इस पर ड्यूटी प्रभारी चंडीगढ़ में संपर्क करके बस में परिचालक की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई गई। इसके बाद बस आगामी सफर पर रवाना हुई।
उधर, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि परिचालक द्वारा एचआरटीसी के आदेशों का उल्लघंन करके उपरोक्त सामान बिना यात्री के ले जाया जा रहा था। इसी आधार पर परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी छानबीन जारी है।