23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

लखनऊ में 23 साल की छात्रा की गोली मारकर हत्या, किचन में मिली दारू की बोतलें; जानें पूरा मामला

Nishtha Murder Case: लखनऊ में BBD छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार आधी रात दारू पार्टी हुई। इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली। गोली निष्ठा को लगी, गंभीर हालत में निष्ठा को उसके दोस्त लोहिया अस्पताल ले गए। पुलिस के मुताबिक, लोहिया में छात्रा और उसके परिवार के बारे में लिखा-पढ़ी कराकर दोस्त भाग लिए।

डॉक्टर ने निष्ठा को मृत घोषित कर दिया। तड़के साढ़े तीन बजे हॉस्पिटल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर हरदोई से पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाते मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।

- विज्ञापन -

B.Com ऑनर्स की थी छात्रा, पिता बैंक मैनेजर

हरदोई सदर कोतवाली निवासी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, BBD हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही निष्ठा पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी। बुधवार रात निष्ठा कॉलेज में गणेश उत्सव से अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची। जहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

किचन में मिली दारू की बोतलें

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस फ्लैट में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। जिसमें आदित्य पाठक किराए पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। जिससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोखे से गोली चलने से युवती की मौत हो गई। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।

घर में असलहा कैसे पहुंचा

छात्रा के पिता संतोष तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी को धोखे से गोली नहीं लगी, उसकी हत्या हुई है। पढ़ने वाले बच्चों के पास पिस्टल कैसे पहुंची। इससे साफ है कि वह क्रिमिनल माइंडेड है, जिन्होंने मेरी बेटी को किसी गलत इरादे से मार डाला। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी चाहिए।

इंस्ट्राग्राम पर सात दिनों से परेशान कर रहा था आदित्य

निष्ठा के पिता संतोष का आरोप है कि आदित्य पिछले सात दिनों से निष्ठा को इंस्ट्राग्राम पर मैसेज करके परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत बेटी ने की थी। जिसके बाद उसको ब्लाक करने को कहा था। पता होता कि वह बेटी को अपनी बातों में फसा या धमका कर अपने फ्लैट पर लाकर मार देगा।

चार दिन पहले ही घर से लौटी थी निष्ठा

पिता संतोष ने बताया कि उनकी बेटी हॉस्टल में व्यवस्था ठीक न होने से दो सहेलियों के साथ अगल रहने लगी थी। छुट्टियों के चलते 25 दिन से घर पर ही थी। चार दिन पहले ही घर से लौटी थी। अगर पता होता यह होगा तो अपनी बेटी को कभी नहीं भेजा।

चार दिनों पहले ही शुरू की थी एक दूसरे से मुलाकात

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि छात्रा की गोली लगने से मौत हुई है। छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी आदित्य पाठक के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज की गई है। आरोपी आदित्य से पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ, जांच और दोनों के इंस्ट्राग्राम के मैसेज से सामने आया है कि इन लोगों ने पिछले पांच दिनों में ही मिलना जुलना शुरू किया था। हालांकि दोनों की कई महीने पहले अपने कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मुलाकात हुई थी। हत्यारोपी आदित्य ने पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से निष्ठा को आते-जाते देखता था। इसी दौरान पहचान दोस्ती में बदली। जिसके बाद इंस्ट्राग्राम पर मैसेज के बाद पिछले हफ्ते ही मिलना शुरू हुआ।

31 सितंबर को जेल से छूटा, मुगेर की पिस्टल से चली गोली

आदित्य मूल रूप से बलिया का रहने वाला है। इलाके में दबदबा बनाने और रंगदारी वसूलने के लिए मुंगेर की पिस्टल लगाकर घूमता था। वह रंगदारी के मामले में करीब तीम माह बाद जेल से 31 अगस्त को ही जेल से छूटकर आया है।
उसने पूछताछ में बताया कि जब रात को दोस्तों के साथ फ्लैट पर पहुंचा तो निष्ठा वहीं थी। उसने बताया कि उसकी रूम पार्टनर अमीषा पेपर खत्म होने के चलते घर चली गई। वहीं दूसरी पार्टनर कीर्ति डेंगू के चलते।
इसी दौरान निष्ठा ने अलमारी में रखी पिस्टल देख ली और उससे खेलने लगी। पीस्टल छीनने के दौरान गोली चल गई।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -