एसडीएम चम्बा की फेसबुक आईडी हैक, फेसबुक दोस्तों से की गई पैसों की मांग; मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक IAS का फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है। जिला चंबा के एसड़ीएम शिवव प्रतात के फेसबुक आईडी को शातिरों द्वारा हैक कर पैंसों की मांग की है। आम तौर पर शातिर आम जनता को अपना शिकार बनाते है। लेकिन इस बार चंबा के एसड़ीएम को ही अपना शिकर बना लिया हुआ है।
एसडीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। फेसबुक हैक होने की सूचना एसडीएम को उनके मित्रों द्वारा दी गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे सूचना दे दी। और मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें उनके दोस्तों का जब फोने आया कि मैं उनसे पैसे मांग रहा हुं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि शातिरों द्वारा उसके फेसबुक आईडी को हैक किया गया है।