23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

2018 Oscar Entry: मलयालम फिल्म 2018: एवरीवन इज ए हीरो को ऑस्कर अवॉर्ड में मिली एंट्री, जानें कब होगा ऑस्कर अवॉर्ड 2024

2018: Everyone is a Hero: टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) की मलयालम फिल्म 2018 जिसे 2018: एवरीवन इज ए हीरो के नाम से भी जाना जाता है, को 2024 अकादमी पुरस्कारों यानी ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री मिली है।

कन्नड़ फिल्म निर्देशक गिरीश कसारवल्ली की अध्यक्षता वाली जूरी ने बुधवार को इसकी घोषण की। ये फिल्म पुरस्कार के लिए तभी एलिजेबल होगी जब इसे नामांकन सूची में जगह मिलेगी। आपको बता दें कि फिल्म 2018 बाढ़ पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिसमें दिखाया कि कैसे परिस्थितियों के विपरित जाकर इस पर जीत हासिल की गई। फिल्म की कहानी ह्यूमैनिटी पर बेस्ड है। 2018 में आई बाढ़ ने केरल के कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया था, इसी को पर्दे पर उतारा गया है।

- विज्ञापन -

ऐसी है फिल्म 2018 की कहानी

फिल्म में टोविनो थॉमस ने लीड रोल प्ले किया है। उन्होंने फिल्म में एक ऐसे युवा का किरदार निभाया है, जो फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ भारतीय सेनी छोड़ देता है और बाढ़ के दौरान खुद को बचाता है। फिल्म में आसिफ अली, लाल, नारायण, कुंचाको बोबन और अपर्णा बालमुरली भी लीड रोल में है। बता दें कि फिल्म 2018 इसी साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। इसने इंडिया में 92.85 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 180 करोड़ रुपए रहा था।

ऑस्कर में इस कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट होगी 2018

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2018 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होगी। बता दें कि 2002 में आमिर खान की फिल्म लगान के बाद से किसी भी इंडियन एंट्री को ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था। इससे पहले केवल दो फिल्में अंतिम पांच में जगह बना पाई थी और वो हैं नरगिस की फिल्म मदर इंडिया और मीरा नायर की मूवी सलाम बॉम्बे।

कब आयोजिक होगा ऑस्कर 2024

2023 में रिलीज फिल्मों के लिए 96वां ऑस्कर अवॉर्ड 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -