आज काला अम्ब में पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से 16 बच्चों को एक उद्योग से रेस्क्यू किया है। जानकारी के मुताबिक चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री पर किसी ने शिकायत दर्ज करवाई कि नाहन के एक उद्योग में बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन ने तत्काल हरकत में आकर पुलिस के सहयोग से उद्योग में छापा मारा जिससे उनको वहां 16 बच्चे काम करते हुए मिले।
चाइल्ड हेल्पलाइन से मिली जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों की उम्र उनके आधार कार्ड से सत्यापित की गई। जिसमें 3 बच्चे 15 साल के, एक बच्चा 17 साल का और 12 बच्चे 18 साल से अधिक के पाए गए। बच्चों को लांर के बाद बाल विकास समिति के सामने पेश किया गया।
काउंसलर ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट श्रम विभाग को सौंपी जा रही है। मौके पर गई टीम में लेबर इंस्पेक्टर भूपेश शर्मा, अंजना कुमारी, चाइल्ड लाइन से संतोष कुमारी, कुलदीप कुमार, निशा चौहान, राजेंद्र सिंह, राम लाल और पुलिस कांस्टेबल जहीरा खान, जगपाल और सुरजीत सिंह शामिल थे।