Mandi News: बीते करीब डेढ़ महीने से भी अधिक समय से सदर विधानसभा क्षेत्र की 15 ग्राम पंचायतें सड़क सुविधा से पूरी तरह से कटी हुई हैं। यहां के हजारों की आबादी रोजाना पैदल चलकर मंडी शहर पहुंच रही हैं।
शहर के साथ लगते बाड़ी नामक स्थान पर बीती 11 जुलाई को भारी बारिश के कारण सड़क का एक बहुत बड़ा हिस्सा धंसकर सीधा ब्यास नदी में समा गया। इस कारण साथ लगते घरों पर भी संकट के बादल मंडरा गए हैं।
पैदल चलकर ही मंडी शहर पहुंच पा रहे लोग
अब हालत यह है कि इस सड़क सुविधा से जुड़ी सदर क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोग सड़क सुविधा से पूरी तरह से महरूम हैं। दूसरी तरफ को एकमात्र प्राईवेट बस खड़ी है जिसके सहारे लोग बाड़ी तक पहुंच रहे हैं और वहां से दूसरी बस पर या पैदल चलकर ही मंडी शहर पहुंच पा रहे हैं। आलम यह है कि यहां पर पैदल चलने के लिए रास्ता नहीं बचा था जबकि लोक निर्माण विभाग ने एक अस्थायी पुल बनाकर पैदल रास्ते को बहाल किया है। स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों, रोजमर्रा के कार्यों के लिए जाने वालों और अन्य उत्पाद ले जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार व विभाग से इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है।
विभाग बोला- जमीन को एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू की गई है
लोक निर्माण विभाग मंडी मंडल के अधिशाषी अभियंता सुरेश कौशल ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री के निर्देशों पर वैली ब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन 14 अगस्त को हुई बारिश के कारण चिन्हित स्थान भी धंस गया। अब नीचे दरिया की तरफ से क्रेट वॉल लगाई जा रही है और साथ लगती जमीन को एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह या 10 दिनों के भीतर वाहनों की आवाजाही यहां से शुरू कर दी जाएगी।