New Delhi News: उत्तर भारत में मौसम के बदले मिजाज ने हाहाकार मचा दिया है। सोमवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली समेत कई राज्यों की रफ्तार थम गई। विजिबिलिटी जीरो होने से हवाई और रेल यात्रा पर बुरा असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। ठंड और कोहरे की दोहरी मार ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नए साल पर स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ब्लैकआउट’ जैसे हालात
आईजीआई एयरपोर्ट पर मौसम की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। सोमवार सुबह यहां विजिबिलिटी घटकर मात्र 125 मीटर रह गई थी। इस खराब स्थिति के कारण कुल 128 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें 64 आने वाली और 64 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं। खराब मौसम के चलते 8 विमानों को दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट किया गया। करीब 30 से ज्यादा उड़ानें अपने तय समय से काफी देरी से उड़ीं। हालांकि, एयरपोर्ट पर एडवांस CAT III सिस्टम लागू है, फिर भी सुरक्षा के लिहाज से उड़ानें रोकनी पड़ीं।
देश भर में कोहरे का असर और नई एडवाइजरी
दिल्ली ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम बेहद खराब है। जम्मू और कोलकाता में भी घने कोहरे ने विमानों के पहिए रोक दिए। इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करके ही घर से निकलने की सलाह दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक अहम घोषणा की है। उन्होंने 10 फरवरी 2026 तक के समय को ‘फॉग सीजन’ घोषित किया है। इसका मतलब है कि अगले दो महीने मौसम यात्रियों की परीक्षा ले सकता है।
पटरियों पर रेंगती नजर आईं ट्रेनें
कोहरे और खराब मौसम का असर भारतीय रेलवे पर भी साफ दिखा। विजिबिलिटी कम होने से लोको पायलटों को ट्रेनों की स्पीड काफी कम करनी पड़ी। महाबोधि, विक्रमशिला और अरुणाचल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा लखनऊ-नई दिल्ली एसी और मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस भी लेट हैं। स्टेशनों पर हजारों यात्री ठंड में ठिठुरते हुए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
न्यू ईयर पर बारिश और ठंड का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 31 दिसंबर की शाम से आसमान में बादल छाने लगेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 1 जनवरी 2026 को बारिश की संभावना है। इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले हेल्पलाइन नंबर या ऐप्स पर अपडेट जरूर देखें।
