25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

हरियाणा में टूटा 125 फुट ऊंचा रावण का पुतला, कोई हताहत नहीं; अब दिल्ली से आएंगे पुतले

Haryana News: हरियाणा में हर साल दशहरे पर चर्चा में रहने वाले अंबाला (बराड़ा) में रावण का सबसे ऊंचा पुतला टूटकर गिर गया। बराड़ा की संस्था द्वारा 7 लाख रुपए की लागत से 125 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया। शनिवार रात क्रेन का बूम टूटने से यह हादसा हुआ। गनीमत यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

श्री रामलीला क्लब के संस्थापक ने मंगलवार को बताया कि इस पुतले को तैयार करने के लिए 25 कारीगरों की एक टीम पिछले तीन महीने से काम कर रही थी. अब मंगलवार को बराड़ा के दशहरा मैदान में दिल्ली से लाए गए 50 फीट ऊंचे रावण, 40-40 फीट लंबे कुंभकर्ण और मेघनाथ के तैयार पुतले जलाए जाएंगे।

- विज्ञापन -

प्रबंधन समिति का कहना है कि पहले की तरह दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. श्री रामलीला क्लब के संस्थापक तेजेंद्र चौहान ने सोमवार को बताया कि पुतला खड़ा करने की तैयारी की जा रही है। क्रेन और अर्थमूविंग मशीन भी आ गई थी। तभी अचानक क्रेन में खराबी आ गई। इसके बाद अर्थ मूविंग मशीन का ड्राइवर मशीन लेकर चला गया।

पड़ोस के गांव से अर्थ मूविंग मशीन मंगवाई तो उसका डीजल खत्म हो गया। करीब 45 मिनट तक पुतला क्रेन पर लटका रहा और जब पुतले को गड्ढे में रखने का समय आया तो क्रेन का बूम टूट गया और हादसा हो गया।

‘प्रकृति का इशारा नहीं समझा’

चौहान ने बताया कि प्रकृति उन्हें संकेत दे रही थी, लेकिन वह समझ नहीं सके। वहीं, अंबाला में पहली बार रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले आकर्षण का केंद्र होंगे. खास बात यह है कि ये पुतले तोपखाने के मैदान में 360 डिग्री के कोण पर घूमेंगे.

कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे. इसके बाद मुख्य अतिथि एक अग्नि बाण छोड़ेंगे, जो रावण की नाभि पर लगेगा। ये पुतले अंबाला कैंट के तोपखाना मंदिर के पास तैयार किए गए हैं, जिसके लिए पंजाब के संगरूर से सात कारीगर बुलाए गए हैं.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -