ITI Mandi Admission: तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल को अभी तक साढ़े 12 हजार सीटों पर अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। इनमें सरकारी संस्थानों में 5,437 और निजी संस्थानों में 7028 सीटें विभिन्न व्यवसायों में खाली हैं।
सीटों को भरने के लिए अब तकनीकी शिक्षा विभाग चार सितंबर से स्पॉट काउंसलिंग शुरू करेगा। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के तहत 292 निजी और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अलग-अलग ट्रेड की करीब 29 हजार सीटों को भरने के लिए जून-जुलाई में आवेदन मांगे थे। विभाग की ओर से जुलाई-अगस्त में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई।
पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद सरकारी संस्थानों में 5,437 और निजी संस्थानों में 7,028 सीटें खाली रह गईं। सीटों को भरने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने अब चार से आठ सितंबर तक स्पॉट काउंसलिंग करवाने का फैसला लिया है। चार सितंबर को 10वीं कक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं, पांच सितंबर को 55 से 70, छह को 55 प्रतिशत से अधिक और आठ सितंबर को दसवीं पास अभ्यर्थी स्पॉट काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे।
ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण
स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण नहीं है, वे ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट निकालना भी अनिवार्य होगा। वहीं, आवेदन पत्र दैनिक आधार पर प्रात: साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक लिए जाएंगे। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी। दो बजे से मेरिट अनुसार खाली सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।प्रदेश के 292 निजी और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करीब साढ़े 12 हजार सीटें खाली पड़ी हैं। इन सीटों को भरने के लिए अब संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। स्पॉट काउंसलिंग चार से आठ सितंबर तक होगी। -विवेक चंदेल, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल
प्रदेश के 292 निजी और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में करीब साढ़े 12 हजार सीटें खाली पड़ी हैं। इन सीटों को भरने के लिए अब संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। स्पॉट काउंसलिंग चार से आठ सितंबर तक होगी। -विवेक चंदेल, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल