
किसान आंदोलन :गणतंत्र दिवस पर हंगामे के 12 आरोपियों की तस्वीरें आयी सामने,
किसान आंदोलन :26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जो किसानों द्वारा ट्रेक्टर रैली निकाली थी,
26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा मामले में 12 आरोपियों की पहचान हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो व लोगों द्वारा दी गई वीडियो व फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है।

पुलिस अब इन आरोपियों का पता करने में जुट गई है, ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। बताया जा रहा है कि सभी सभी आरोपी पंजाब व यूपी के हैं।
वहीं, दिल्ली में लाल किले में हुई घटना के मामले में पटियाला के तीन किसानों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गांव लखोमाजरा का किसान हरविंदर सिंह, गांव कसियाना का किसान अजयपाल और समाना के नजदीकी गांव घंगरौली का रहने वाला किसान रजिंदर सिंह शामिल है।
गांव लखोमाजरा के गिरफ्तार किसान हरविंदर सिंह के बेटे शरणजीत सिंह व गांव की सरपंच गुरप्रीत कौर ने बताया कि उनके गांव ने सिंघु बॅर्डर पर चल रहे आंदोलन में अचार की लंगर सेवा ली थी। 24 जनवरी को गाड़ी में कई किसान अचार लेकर सिंघु बॉर्डर गए थे।