Tehran News: मिडिल ईस्ट में बारूद का ढेर सुलग उठा है। ईरान में हालात बदतर होते जा रहे हैं और अब तक 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। इस भयानक मंजर के बीच भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने सभी भारतीयों को तुरंत ईरान छोड़ने की सलाह दी है। अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की आशंका ने पूरी दुनिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं। हालात इतने नाजुक हैं कि एक चिंगारी बड़ी तबाही ला सकती है।
भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने बदलते हालात को देखते हुए एक अर्जेंट नोटिस जारी किया है। इसमें ईरान में मौजूद सभी भारतीय छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों से जल्द से जल्द देश छोड़ने की अपील की गई है। दूतावास ने साफ कहा है कि कमर्शियल फ्लाइट्स या जो भी परिवहन साधन उपलब्ध हों, उनका इस्तेमाल करके सुरक्षित निकल जाएं। यह फैसला नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
पासपोर्ट तैयार रखें और भीड़ से बचें
एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्तियों) को अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दूतावास ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों में जाने से बिल्कुल बचें। अपने यात्रा दस्तावेज, पासपोर्ट और आईडी कार्ड हमेशा तैयार रखें। किसी भी आपात स्थिति के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर बनाए रखें और दूतावास के संपर्क में रहें।
ट्रंप का ऐलान और खामेनेई का फरमान
ईरान में तनाव का मुख्य कारण आंतरिक विरोध और बाहरी दबाव है। सर्वोच्च नेता खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने का आदेश दे दिया है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को उकसाते हुए सरकारी दफ्तरों पर कब्जा करने का संदेश दिया है। ट्रंप ने ‘मदद भेजने’ का वादा भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच किसी भी वक्त जंग छिड़ सकती है।
इमरजेंसी के लिए यहां करें संपर्क
मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद के लिए दूतावास ने 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी दिक्कत में आप नीचे दिए गए नंबरों या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:
- मोबाइल: +989128109115, +989128109109, +989128109102, +989932179359
- ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in
