Kullu News: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने भुंतर के साथ लगते शुरढ़ की रहने वाली दसवीं कक्षा की टॉपर मानवी को सम्मानित किया। उन्होंने परिधि गृह कुल्लू में शुक्रवार को शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से छात्रा को 21,000 रुपये का चेक भेंट कर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इससे पहले उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी भेजकर मेधावी छात्रा मानवी व उनके परिवार के लोगों को घर से कुल्लू सर्किट हाउस लाया गया। इस दौरान सीपीएस ने मानवी सहित पूरे परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया।
ठाकुर ने कहा कि मानवी ने बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुल्लू जिला व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। कहा कि मानवी अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कहा कि समाज में बेटियां अब बेटों से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। प्रदेश सरकारी मानवी की कोचिंग एवं आगामी पढाई में भरपूर सहयोग देगी। उधर, कार सेवा दल ऩे भी मानवी को घर जाकर सम्मानित किया है। दल ने प्रशस्ति पत्र और 3,100 की धनराशि दी है।