29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

10th Result 2023: बजौरा की मानवी ने हासिल किए 99.14 प्रतिशत नंबर, जानें दूसरे और तीसरे नम्बर पर कौन रहे

Click to Open

Published on:

Himachal Board 10th Class Result 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है। 91440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। 81732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। 1682 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। 7534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं।

Click to Open

वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था। सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं। कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चबूतरा की छात्रा दीक्षा कथयाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदारन के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।

बिलासपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिकेश की छात्रा सिमरन कौर ने 98.71 प्रतिशत (691) अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। हमीरपुर जिले के लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे की छात्रा पलक ने 98.57 प्रतिशत (690) अंक लेकर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है।

छठे स्थान पर 11 विद्यार्थी

छठे स्थान पर 11 विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। सभी ने 98.43 फीसदी (689) अंक हासिल किए हैं। हमीरपुर के गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के अभिनव शर्मा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की अर्शिका शर्मा, हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊहल की स्वाति संगम, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना की काशवी राणा, ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की गौरी अवस्थी, बिलासपुर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल हरलोग के आदर्श शर्मा, ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की प्रांजल राणा, कांगड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल करोआ के सक्षम राणा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आरुषि शर्मा, हमीरपुर के न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के सुधांशु और हमीरपुर के न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर की अंशुल ने संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल किया है।

मेरिट में हमीरपुर जिले के 32 छात्र

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 79 छात्रों ने कब्जा जमाया है। टॉप-10 में स्थान हासिल करने वाले सबसे ज्यादा छात्र हमीरपुर जिले के हैं। हमीरपुर जिले के 32 छात्रों ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है। 21 सरकारी स्कूलों के तीन छात्र और 19 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। वहीं 37 निजी स्कूलों के 15 छात्र और 42 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पक्का किया है।

कैसे चेक करें अपना परिणाम?

  • छात्र सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी अपना रोल नंबर सबमिट करें।
  • अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।
Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open