26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

स्कूल की तीन मंजिला छत से गिर कर 10वीं की छात्रा की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Click to Open

Published on:

Click to Open

Ayodhya News: अयोध्या में एक दसवीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़ंकप मच गया है. लड़की कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सनबीम स्कूल में छात्रा थी.

परिजनों की माने तो अवकाश के बावजूद स्कूल से फोन करके उसे बुलाया गया था. स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसके झूले से गिरकर जख्मी होने की खबर आई. परिजनों के पहुंचने के बाद अस्पताल में ही उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में छात्रा स्कूल के छत से नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है इसीलिए परिवार बेटी के साथ कुछ गलत होने और हत्या की आशंका जता रहा है हालांकि पुलिस इस मामले में अभी जांच की बात कह रही है.

Click to Open

खबर के मुताबिक 26 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे कक्षा 10 की छात्रा अनन्या अपने घर से कुछ दूर स्थित सनबीम स्कूल के निकली. विद्यालय से फोन आने के बाद वो स्कूल गई थी. करीब दस बजे परिवार के पास एक फोन आया जिसमें बताया कि वो स्कूल के झूले से गिर गई है, जिससे वो घायल हो गई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. परिजनों ने कहा कि अस्पताल पहुंचने के बाद अनन्या की मृत्यु के बाद तक स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से लगातार फोन आते रहे कि वो झूले से गिरकर ही घायल हुई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की जितनी चोट आई थी वो एक से डेढ़ फुट ऊंचे झूले से गिरकर नहीं आ सकती हैं. परिजनों के मन में यही सवाल था क्योंकि के उसके चेहरे, आंख के साथ एक हाथ भी घुमा हुआ था और पैर का कूल्हा भी पीछे से घूम कर आ गया था. इसके बाद स्कूल का 9:39:16 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें अनन्या स्कूल की तीन मंजिला छत से नीचे गिरती हुई दिखाई दे रही है.

छात्रा के पिता सरकारी कर्मचारी है और मां अध्यापक हैं. घटना के समय मां मायके गई हुई थी और पिता घर के बाहर थे. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पिता और परिजन मोहल्ले वालों के साथ बच्ची को लेकर अलग-अलग हॉस्पिटल दौड़ते रहे, अयोध्या शहर के एक अंतिम हॉस्पिटल जहां उसे ले जाया गया था. बच्ची ने शाम 5:00 बजे अंतिम सांस ली. अब सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर स्कूल प्रबंधन पहले छात्रा के झूले से गिरने की बात क्यों कह रहा था और फिर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अपना बयान क्यों बदला. जिस जगह अनन्या गिरी थी वहां साक्ष्य मिटाने की कोशिश क्यों की गई.

परिजन सीधा स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पर आरोप लगा रहे हैं. इस मामले पर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में हो परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open