25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

बिना देवी के लिए वरदान बनी 108 एंबुलेंस, पायलट और ईएमटी ने बचाई जुड़वा बच्चों और महिला की जान

Sirmaur: रविवार सुबह जीवनदायिनी 108 एम्बुलेंस में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सैनधार क्षेत्र के कमालाड़ निवासी 29 वर्षीय बीना देवी को प्रसव पीड़ा के दौरान सिविल अस्पताल ददाहू लाया जा रहा था। इसी बीच शीतला गांव के पास पहुंचते ही महिला की हालत गंभीर होने लगी. महिला की हालत बिगड़ती देख ईएमटी सीमा देवी ने समझदारी दिखाते हुए बीच रास्ते में ही एंबुलेंस रोककर पहली डिलीवरी कराई।

- विज्ञापन -

वहीं दूसरी डिलीवरी में महिला और उसके अजन्मे बच्चे की हालत और भी गंभीर हो गई। दूसरा बच्चा गर्भ से बाहर नहीं आ रहा था. इसके बाद पायलट रविदत्त ने महिला को सुरक्षित सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस को चूली गांव के पास दोबारा रोका गया, जहां महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया।

महिला ने पहले बेटे को जन्म दिया, जबकि दूसरे नंबर पर लड़की थी। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती कराया गया, जहां तीनों की हालत सामान्य बनी हुई है।

महिला के पति बिट्टू ने सफल प्रसव के लिए 108 कर्मियों का आभार व्यक्त किया है. मां और बच्चे का सिविल अस्पताल ददाहू में उपचार चल रहा है।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -