26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

100th Episode: PM मोदी की ‘मन की बात’, BJP ने बनाया ये बड़ा प्‍लान

Click to Open

Published on:

Click to Open

Delhi News: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2023) होने जा रहे हैं. इसको लेकर भाजपा ने अभी से ही जन-जन तक केंद्र सरकार की नीत‍ियों को पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है.

साथ ही अब पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लोकप्र‍िय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के प्रसारण को दुन‍िया के दूसरे देशों में पहुंचाने की योजना तैयार की है.

Click to Open

इस बार पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण क‍िया जाएगा. इस तरह की रणनीत‍ि से दुन‍िया के उन देशों में पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात को पहुंचाया जा सकेगा जो देश उनको सुनना चाहते हैं. सभी देश प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना करते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक इस बार देश ही नहीं बल्‍क‍ि दुन‍िया के दूसरे देशों में बैठे लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ (Mann Ki Baat) की 100वीं कड़ी को सुनेंगे. इसको लेकर भाजपा जोर शोर से तैयार‍ियों में जुटी है. भाजपा सूत्र बताते हैं क‍ि इस कार्यक्रम को दुनिया भर में प्रसारित करने का मकसद इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वैश्विक नेता हैं. सभी देश प्रधानमंत्री के काम की सराहना करते हैं. लोग उनको सुनना चाहते हैं. हमारा मकसद है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को अधिक से अधिक देशों में प्रसारित करें.

भाजपा के सीन‍ियर नेता ने कहा क‍ि ‘मन की बात’ सीरीज में जिन-जिन हस्तियों का जिक्र किया गया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. नेता का कहना है क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन उल्लेखनीय नामों को ‘मन की बात’ सीरीज में लिया गया है, उनको उनके राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों द्वारा सम्मानित क‍िया जाएगा. इसके अलावा इन नायकों की दिल्ली में भी स्वागत करने की योजना बनाई जा रही है. इन सबके साथ-साथ मन की बात की 100वीं कड़ी को सुना जाएगा.

बीजेपी सूत्रों का कहना है क‍ि मन की बात कार्यक्रम सुनने के ल‍िए डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के अन्य सभी वर्ग के ल‍िए लोगों के समूह बनाए जाएंगे जोक‍ि इस कार्यक्रम को सुनेंगे. हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर 100 लोग बैठकर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन सकेंगे.

इसके अलावा पद्म भूषण या पद्म विभूषण से सम्मानित लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा और सुना जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और विनोद तावड़े ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रभारी हैं, उनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे राज्यों में चलाया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी ने पूरी टीम भी तैयार कर ली है.

‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. 100वें एपिसोड को सफल बनाने के लिए बीजेपी इसे एक लाख से ज्यादा बूथों पर टेलीकास्ट करने की तैयारी कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए ऐसी शख्सियतों को खोजा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान दिया. इन शख्सियतों की पहचान छिपी रही. लेक‍िन अब समाज में लोग न केवल उनको जानते हैं बल्‍क‍ि उनकी प्रेरणा से आगे भी बढ़ रहे हैं.

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में जलवायु परिवर्तन, कृषि, कला, संस्कृति और स्वास्थ्य सभी विषयों को शामिल किया है और अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जर‍िए हर बार समाज के सामने कुछ नया पेश किया ताकि समाज को उस व‍िषय के बारे में जानकारी मिल सके. इसका खास मकसद देश को एक सूत्र में बांधना और सबको साथ लेकर विकास करना है.

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open