26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

एनपीएस कर्मचारी संघ चंबा के 10 हजार कर्मी आभार रैली में होंगे शामिल, कहा, सुक्खू सरकार ने लौटाई बुढ़ापे की लाठी

Click to Open

Published on:

Click to Open

Chamba News: एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा के जिला प्रधान सुनील जर्याल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को बुढ़ापे की उस लाठी को लौटाया है, जिसे एनपीएस के नाम से उनसे छीन लिया गया था।

इसी खुशी में महासंघ की ओर से धर्मशाला में विशाल आभार समारोह का 28 मई को आयोजन किया जा रहा है। वह शुक्रवार को मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला चंबा से आभार रैली में दस हजार से अधिक कर्मचारी अपने परिवारों सहित शिरकत करेंगे। इस समारोह में एक लाख 36 हजार कर्मचारी परिवार सहित सरकार का आभार प्रकट करने के लिए पहुंचेंगे।

Click to Open

इस आभार समारोह को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर न्यौता दिया जा रहा है। सुनील जर्याल ने कहा कि प्रदेश के विकास और उन्नति में सरकारी कर्मचारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है। प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय लेकर अपने चुनावी वायदे को अमलीजामा पहनाया है, जिसके लिए प्रदेश भर के कर्मचारी उनके ऋणी रहेंगे।

इससे पहले भी प्रदेश सरकारों के समक्ष इस मुद्दे को कर्मचारियों की ओर से उठाया गया था, लेकिन किसी ने भी सकारात्मक पहल नहीं की। इस आंदोलन में कई कर्मचारियों पर न केवल मुकदमे दर्ज किए गए बल्कि उन्हें लाठियों और बौछारों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने ओपीएस बहाली के संघर्ष में साथ देने के लिए सभी कर्मचारियों का आभार भी प्रकट किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ चंबा के जिला प्रधान सुनील जर्याल ने कहा कि सीएम ने मांग पूरी कर बड़ा उपकार किया है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open