Sirmaur News: धौला कुआं में स्टील इंडस्ट्री के बाहर ग्रामीणों का धरना 20वें दिन आमरण अनशन में बदल गया. प्रशासन द्वारा लोगों की सुध नहीं लेने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसलिए शुक्रवार से तीन पंचायत के 100 लोग आमरण अनशन पर बैठ गये.
दरअसल, यहां चल रहे स्टील उद्योग से हो रहे भारी प्रदूषण के विरोध में ग्रामीण हड़ताल पर हैं. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाला प्रदूषण न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि इससे मवेशी, नदी-नाले, पेड़-पौधे और फसलें भी प्रभावित हो रही हैं.
लोगों को लगातार एलर्जी की शिकायत हो रही है. आरोप है कि इंडस्ट्री से निकलने वाले धुएं से आसपास का माहौल खराब हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लोगों को कई गंभीर बीमारियों का खतरा है.
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नाथूराम चौहान ने कहा कि लोग 20 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पांवटा साहिब में यमुना शरद महोत्सव मना रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि ये कैसा त्योहार है. यहां लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं.
लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. फैक्ट्री के धुएं से लोगों का दम घुट रहा है. हवा में सांस नहीं ले सकते. ज़मीन काली हो गयी है. फसलें बर्बाद हो रही हैं और पांवटा साहिब में उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी अपील की.