शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस के 100 नेताओं को किया हाउस अरेस्ट, विरोध प्रदर्शन की दी थी चेतावनी

Share

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 100 से अधिक नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते यह कार्रवाई की है।

अजय राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया कि पुलिस उनकी आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गली-गली से विरोध जताएंगे। राय ने पीएम मोदी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें:  SSC JE Admit Card 2025: 23 अक्टूबर को जारी होगा हॉल टिकट, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

मॉरीशस प्रधानमंत्री के साथ वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह बैठक होटल ताज में होनी है। दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

वाराणसी दौरे के बाद पीएम मोदी देहरादून जाएंगे। वहां वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी होगी। पुलिस ने वाराणसी में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें:  Jammu Kashmir News: किश्तवाड़ में बादल फटने से 12 की मौत, मचैल मंदिर मार्ग पर तबाही

राहुल गांधी विवाद के बाद तनाव

यह कार्रवाई राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के बाद हुई है। बीजेपी नेताों ने राहुल गांधी का विरोध किया था। इसके जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी। पुलिस ने प्रदर्शन रोकने के लिए नेताओं को नजरबंद किया है।

कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे ने बताया कि कई नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने विरोध प्रदर्शन के फैसले पर अडिग है। पुलिस ने आलमबाग स्थित अजय राय के आवास पर निगरानी बढ़ा दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News