हिमाचल प्रदेश में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना से मौतों में भी वृद्धि दर्ज की गई है। शिमला में भले ही कोरोना से मौतों की संख्या कम रही हो लेकिन पिछले कल अकेले आईजीएमसी में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आईजीएमसी में मृतकों के शव उठाने वाले गायब पाए गए। प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में मृतकों के शव घंटों पड़े रहे, और उनको उठाने कोई कर्मचारी नही आया। मरीजों के साथ आए उनके रिश्तेदार परेशान और रोते बिलखते नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शव उठाने की ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारी शराब के नशे में धुत पाए गए। जिसके चलते शव उठाने में जरूरत से ज्यादा समय लगा। हॉस्पिटल के दूसरे कर्मचारियों को शव उठाने के लिए बुलाना पड़ा और इसके चलते मृतकों के साथ आए लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर हॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी सही से नही करने वाले या नशे में काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।