हिमाचल प्रदेश के मंडी में अब ट्रैफिक कानून तोडना आसान नहीं होगा. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पिछले कल मंडी में ट्रैफिक सम्बन्धी शिकायतों के लिए नए नंबर जारी किए. जिनके चलते अब सड़क पर चल रहा आम आदमी भी किसी के ट्रैफिक कानून तोडने पर शिकायत कर पाएगा. अगर आपको कोई सड़क पर तेज ड्राइविंग या कानून का उल्लंघन करता दिखाई दे तो आप फोटो विडियो सहित सीधे शिकायत कर पाएंगे और शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री का कहना था कि सबूतों के अभाव में कई बार पुलिस उचित कानूनी कार्यवाही नहीं कर पाती. सीसीटीवी और पुलिस के जवान हर जगह उपस्थित नहीं होते जिसके चलते लापरवाह चालक कानूनी कार्यवाही से बच जाते है. तो आम जनता को सीसीटीवी बनना पड़ेगा. आम जनता के जागरूक होने और हर और नजर रखने से पुलिस को सबूत भी मिलेंगे जिस से कानून कार्यवाही होगी और मंडी में ट्रैफिक कि समस्या का समाधान होगा.