कुल्लू बस हादसे को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा नेताओं और हिमाचल प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला किया। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बस हादसे में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की क्लीन चीट बस ऑपरेटर को बचा रही है। क्लीन चिट देने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
परिवहन मंत्री को बस हादसे के मामले में कानूनी जांच करवानी चाहिए थी लेकिन यहां तो उल्टा बस मालिक को क्लीन चिट दे दी गई है। इस से साफ जाहिर होता है कि परिवहन मंत्री बस मालिक को बचाना चाहते है। राठौर ने सरकार पर बहुत से सवाल उठाए और कहा कि सरकार ना तो सड़कों की हालत ठीक कर रही है और ना ही दुर्घटनाओं संभावित क्षेत्रों में कोई काम करवा रही है। कुल्लू में परिवहन निगम की 360 बसे खड़ी है तो सरकार बताए कि यह बसे क्यों खड़ी है। इन बसों का प्रयोग क्यों नही किया जा रहा?
हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने न्यायिक जांच के आदेश दिए है। लेकिन राठौर मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से संतुष्ट नही दिखे। उन्होंने कहा कि क्लीन चिट देने के बाद इस तरह की जांच कोई मायने नही रखती। क्योकि नूरपुर हादसे में भी न्यायिक जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नही की गई।